E-newspapers

Saturday, 5 September 2020

माननीय उपायुक्त महोदय जी (श्री एस एस चौहान ) शिक्षक दिवस पर सन्देश

 सम्माननीय शिक्षक साथियों नमस्कार।

आप सभी को शिक्षक दिवस व शिक्षक पर्व २०२० की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं।

हम सब जानते हैं कि शिक्षा आदमी को इंसान बनाने की प्रक्रिया है। आप सभी इस महान और पवित्र कार्य में सन्निहित है । शिक्षण-प्रशिक्षण का दायित्व व्यक्ति और राष्ट्र निर्माण का एक महायज्ञ है। देश का शिक्षक जितना अधिक सक्षम , विचारशील व अनुशासित होता है शिक्षार्थी  भी उसी का अनुसरण करता है और अंततोगत्वा समाज और राष्ट्र  में यह शक्ति प्रगति और सामर्थ्य के रूप में प्रकट होती है। आइए , हम स्वयं को इस महान दायित्व के निर्वहन हेतु सबल व सामर्थ्यवान बनायें रखें और इस गुरूत्तर कर्त्तव्य में स्वयं को पुनर्समर्पित करें। आप सभी ने कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में भी पठन-पाठन की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से संचालित किया है इसके लिए आप सभी साधुवाद और प्रशंसा के पात्र हैं। यह प्रयास अनवरत रूप से हमेें आगे भी जारी रखना है । वर्तमान प्रतिकूल परिस्थितियों में आप स्वयं के स्वास्थ्य और अपने परिजनों की सुरक्षा और कुशलता का यथोचित ध्यान रखें।

पुनःआप सभी को शिक्षक पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं ।

आपका,

एस एस चौहान

उपायुक्त

केन्द्रीय विद्यालय संगठन

गुरुग्राम संभाग, गुरूग्राम (हरियाणा)।

No comments:

Post a Comment